अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में

AZAN KE BAAD KI DUA IN HINDI contact us

Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi

अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में

POWERFUL AZAN KE BAAD KI DUA IN HINDI

क्या आप Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi की तलाश कर रहे हैं ? तो आपका सब्र अब ख़तम हुआ। आज अज़ान के बाद की दुआ हिंदी में के बारे में जानेंगे और साथ ही साथ हम ""Benefits Of Azan Ke Baad Ki Dua "" की भी जानकारी देंगे।

AZAN KE BAAD KI DUA IN HINDI

“अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़ीहिल दावती-त-ताम्मति वस्सलातिल
कायिमति आती सैय्यिदिना मुहम्मदा नील वसिलता वल फ़ज़ीलता
वद्दरजतल रफ़ीअता वब’असहू मक़ामम महमूदा निल्ल्जी व्’अत्तहू
वर ज़ुक्ना शफ़ाअतहु यौमल क़ियामती इन्नका ला तुखलिफुल मीआद ”

MEANING OF AZAN KE BAAD KI DUA IN HINDI

ए अल्लाह इस दावते ताम्मा और कयामत तक बाकी रहने वाली नमाज के रब तू हमारे सरदार मुहम्मद सल्लाल्लाहु तआला अलैहि व् सल्लम को वसीला और फजीलत और बुलंद दर्जा अता कर और उनको मकामे मेहमूद में खड़ा कर जिस का तूने वादा किया हे और हमें कयामत के दिन उनकी शफाअत नसीब कर बेशक तू वादा के खिलाफ नहीं करता |

WHAT IS AZAN AND WHY IT’S SO IMPORTANT IN ISLAM?
[अज़ान क्या है और इस्लाम में यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है? ]

If there is anyone who has the most resonant voice in the whole world, then it is the voice of Azan Azan! Azan Azan means announcement, that is, a feast is given to invite people to the mosque for the worship of Allah [namaz], it is called Azan, in other words it can also be said that in the house of Allah [mosque] In ] Calling for the feast of Namaz is Azan. पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा गूंजने वाली आवाज कोई है तो वो अज़ान Azan की आवाज है ! Azan अज़ान का मतलब एलान होता है यानी की अल्लाह की इबादत [नमाज] के लिए लोगो को मस्जिद मै बुलाने की दावत दी जाती है इसे अज़ान (Azan) कहा जाता है दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते है की अल्लाह के घर में [मस्जिद में ] नमाज की दावत के लिए पुकारना ही अज़ान है|

Benefits of Azan ke Baad ki Dua [अज़ान के बाद की दुआ को पढ़ने के फायदे ]

1. Peace from Azan [अज़ान से शांति ]

Azan is such a thing, which gives peace to the mind. It is believed that by listening and reciting prayers five times a day, peace of mind remains.
अज़ान एक ऐसी चीज है, जो मन को शांति प्रदान करती है। यह माना जाता है, कि दिन में पाँचो समय की नमाज़ सुनने और पढ़ने से मन की शांति बनी रहती है।

After Azan (Dua After Azan in Hindi) that the mind is always calm with the prayer, due to which we come out of any kind of trouble very quickly. So after Azan that Dua should always be listened and recited.
अज़ान (Dua After Azan in Hindi) के बाद कि दुआ से मन हमेशा शांत रहता है, जिससे हम किसी भी प्रकार की परेशानी में से बहुत जल्दी बाहर आ जाते है। इसलिए अज़ान के बाद कि दुआ हमेशा सुननी और पढ़नी चाहिए।

2. Concentration of Mind [मन की एकाग्रता ]

When we listen to the azan, then bad thoughts are removed from our mind and mind. Due to which the concentration of our mind goes later. And after Azan and Namaz, we get engaged in everything. We complete any work with concentration and without any hassle.
जब हम अज़ान सुनते हैं, तब हमारे मन और दिमाग से बुरे ख्यालात दूर हो जाते हैं। जिससे हमारे मन की एकाग्रता बाद जाती है। और अज़ान और नमाज़ के बाद हमारा हर काम मे मन लगता है। हम किसी भी काम को एकाग्रता और बिना किसी परेशानी के पूरा करते हैं।

3. Reducing Stress [तनाव को कम करना ]

As soon as the sound of Azan is read in the ears, with the removal of bad thoughts and increasing concentration, we leave all work and start worshiping God. Due to which our stress is reduced. Too much stress is considered extremely dangerous for humans, and listening and reciting the Dua after Azan reduces stress.
जैसे ही अज़ान की आवाज कानों में पढ़ती है, बुरे ख्यालात दूर होने और एकाग्रता बढ़ने के साथ साथ सभी काम छोड़कर हम खुदा की इबादत में लग जाते हैं। जिससे हमारा तनाव कम हो जाता है। ज्यादा तनाव इंसानों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है, और अज़ान (Dua After Azan in Hindi) के बाद कि दुआ को सुनने और पढ़ने से तनाव कम होता है।

4. Purification of the thoughts of the mind by the Dua after the Azan
[अज़ान के बाद कि दुआ से मन के विचारों की शुद्धि ]

As soon as the prayer after the Azan is read in our ears, all the bad thoughts running in our mind, all end, and the mind starts to worship God. अज़ान के बाद की दुआ जैसे ही हमारे कानों में पढ़ती है, हमारे मन मे जितने भी बुरे ख्यालात चल रहे होते हैं, सब खत्म हो जाते हैं, और खुदा की इबादत के लिए मन लग्न शुरू हो जाता है।

For Any Query Drop A Message