
खाना खाने की दुआ
POWERFUL KHANA KHANE KI DUA
क्या आप Khana Khane Ki Dua की तलाश कर रहे हैं ? तो आपका सब्र अब ख़तम हुआ। आज खाना खाने की दुआ के बारे में जानेंगे और साथ ही साथ हम ""Khana Khane Ki Dua In English Or Hindi "" की भी जानकारी देंगे।KHANA KHANE SE PAHLE KI DUA IN HINDI [ खाना खाने से पहले की दुआ हिंदी में ]
पहली दुआ- “ बिस्मिल्लाही अव्वलहू व आख़िरहू ”
[ मैंने इसके अव्वल व आख़िर में अल्लाह का नाम लिया| ]
दूसरी दुआ- “ बिस्मिल्लाही सिक़तन-म बिल्लाहि वतवक्कुलन अलयही ”
[ अल्लाह के नाम से और अल्लाह पर यक़ीन और भरोसा करते हुए मैं ये खाता हूँ| ]
तीसरी दुआ- “ अल्लाहुम्मा बारीक़ लना फ़ीहि व अत ‘इमना ख़ैरन-म मिनहू ”
[ या अल्लाह इस खाने में बरकत दाल और हमें इससे भी बेहतर खाना ‘अत कर| ]
KHANA KHANE SE PAHLE KI DUA IN ENGLISH [ खाना खाने से पहले की दुआ अंग्रेजी में ]
FIRST DUA- “With ALLAH’s name in the begininng and at the end.”
SECOND DUA- ” With ALLAH’s name and while having trust and reliance in ALLAH (do I have this meal).”
THIRD DUA- “O ALLAH grant us barakah in this food and grant us food better than this.”
KHANA KHANE KE BAAD KI DUA IN HINDI [ खाना खाने के बाद की दुआ हिंदी में ]
पहली दुआ- “ अल्हम्दुलिल्लाही ‘हमदन कसीरन तय्यिबन म मुबारकन फ़ीहि ग़ैयरा मकफीय्यिन-व्ववला मुवद्दा ‘इन व्वला मुसतग़नन ‘अन्हु रब्बना ”
[ तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए है- तारीफें जो पाक है और बरकात से भरे खाने के लिए है जो काफी नहीं (जिसकी इन्सान को हर वक़्त कसरत से ज़रूरत है) जिसे हम अलविदा नहीं कह सकते और जो हमारे लिए फज़ूल नहीं| ऐ रब्ब हमारा शुक्र क़ुबूल कर| ]
दूसरी दुआ- “ अल्हम्दुलिल्लाही अल्लज़ी कफाना व अरवाना ग़ैयरा मैकफीय्यिन-व्वला मकफूरिन ”
[ तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए है जिसने हमें खाने को काफी खाना दिया जिसने हमारी प्यास बुझाई जबकि ऐसे खाने की (हमें) सबको हमेशा ज़रूरत थी और हम अल्लाह के न शुक्रे नहीं| ]
तीसरी दुआ- “ अल्हम्दुलिललाहिल लज़ी अत अमना व सकाना व जा अलना मुस्लिमीन ”
[ तमाम तारीफें अल्लाह के लिए हैं जिस ने हमें खिलाया पिलाया और मुसलमान बनाया| ]
KHANA KHANE KE BAAD KI DUA IN ENGLISH [ खाना खाने के बाद की दुआ अंग्रेजी में ]
FIRST DUA- “ALLAH praises and praises are due to ALLAH-praises that are pure and full of blessings for
the food which is without sufficiency (which man needs abuntandtly all the time) and to which we cannot say adieu and farewell and of
which we are not needless. Our Lord accept our thanksgiving.”
SECOND DUA- ”All praise is due to Allah, who gave us enough food to eat, who quenched our thirst, while
such food (we) was always needed by all and we are not thankful to Allah.”
THIRD DUA- “Praise be to ALLAH Who has given us food and drink and made us Muslims.”
Some interesting facts about eating food [ खाना खाने से जुड़ी कुछ रोचक बातें ]
What should we do before eating food?
खाना खाने से पहले हमें क्या करना चाहिए?
Therefore, one should chew slowly and eat only a little less than hunger, that is, three-fourths of the stomach. Water
should not be eaten when hungry and food when thirsty, otherwise health is harmed. If you feel thirsty in between meals, drink water
little by little. Do not drink too much water immediately before or after the meal.
इसलिए धीरे-धीरे चबाकर खाना चाहिए और भूख से थोड़ा कम यानी तीन-चौथाई पेट ही भोजन करना चाहिए। भूख लगने पर पानी और प्यास लगने पर भोजन नहीं करना चाहिए, अन्यथा स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है। भोजन करने के बीच में प्यास लगने पर थोड़ा-थोड़ा करके पानी पीना चाहिए। भोजन के
तुरंत पहले या अंत में ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए।
How long should I rest after having a meal?
खाना खाने के बाद कितनी देर आराम करना चाहिए?
Walking 10-15 minutes after eating is good for health. Most people start falling asleep after eating food, but sleeping immediately after
eating is very harmful for the body. Digestion is not done properly by sleeping immediately after eating and obesity increases.
खाने के 10-15 मिनट बाद चलना सेहत के लिए अच्छा है. ज्यादातर लोगों को खाना खाने के बाद नींद आने लगती है, लेकिन खाने के तुरंत बाद सोना शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है. खाने के बाद तुरंत सोने से डाइजेशन ठीक से नहीं होता है और मोटापा बढ़ जाता है|
What happens if you eat too much food?
ज्यादा खाना खाने से क्या होता है?
Too much food at a time can cause yawning. Because your stomach has to work full time to digest the extra food. Due to this process, there
is less blood flow to our brain, due to which we find it difficult to stay awake. Eating large amounts of food increases the production of melatonin.
-एक बार में बहुत अधिक भोजन उबासी का करण हो सकता है। क्योंकि आपके पेट को अतिरिक्त भोजन पचाने के लिए पूरे समय काम करना पड़ता है। इस प्रक्रिया में कारण हमारे मस्तिष्क में रक्त का प्रवाह कम होता है जिससे हमें जगे रहने में कठनाई होने लगती है। -अधिक मात्रा में भोजन मेलाटोनिन के उत्पादन को बढ़ता है।
सुबह उठकर सबसे पहले क्या खाना चाहिए?
What should you eat first thing in the morning?
Jaggery is considered very beneficial. According to Ayurveda, stale mouth should be eaten jaggery. ...
गुड़ को बेहद लाभदायक माना गया है. आयुर्वेद के अनुसार, बासी मुंह गुड़ खाना चाहिए. ...
Eat raisins on an empty stomach in the morning. It is more beneficial if you eat soaked raisins. ...
सुबह खाली पेट किशमिश खाएं. भीगी हुए किशमिश खाएंगे तो ज्यादा फायदेमंद है. ...
Eat garlic nuggets. It is a panacea for digestion. ...
लहसुन की डली खाएं. पाचन के लिए रामबाण है. ...
Eat soaked almonds. It contains nutrients like protein, omega 3 fatty acids, vitamin E, calcium etc.
भीगे बादाम खाएं. इसमें प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन ई, कैल्शियम आदि पोषक तत्व आते हैं.
खाना खाने के बाद पेट में गैस क्यों बनता है?
Why does gas form in the stomach after eating food?
OR
पेट फूलने के कारण:
Causes of flatulence:
Apart from this, there are many other reasons for excessive use of medicines or other reasons which are the reason for bloating. Drinking water with
food is the biggest reason for flatulence. Often people keep drinking water along with eating food. This habit can also be responsible for the problem
of gas formation and bloating.
इसके अलावा दवाइयों का अधिक सेवन या और भी बहुत से कारण हैं जो ब्लोटिंग की वजह हैं। खाने के साथ पानी पीना पेट फूलने का सबसे बड़ा कारण है। अक्सर लोग खाना खाने के साथ-साथ पानी पीते रहते हैं। ये आदत भी गैस ज्यादा बनने और ब्लोटिंग की समस्या के लिए जिम्मेदार हो सकती है।
For how many days can a human survive without food?
मनुष्य बिना भोजन के कितने दिन तक जीवित रह सकता है?
Gandhi fasted for 21 days in his 70s. Even people lost in the forests have survived for long periods of time without food. Medically speaking, most
doctors agree that healthy humans can go without food for eight weeks as long as they have water, but no more.
गांधी ने अपने 70 के दशक में 21 दिनों तक उपवास किया था. जंगलों में खो गए लोग भी खाने के बिना लंबे समय तक जीवित रहे हैं. चिकित्सकीय रूप कहें तो, अधिकांश डॉक्टर इस बात से सहमत हैं कि स्वस्थ मनुष्य बिना भोजन के आठ सप्ताह तक जा सकते हैं जब तक उनके पास पानी हो लेकिन उससे ज़्यादा नहीं.